परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुईं उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।

परशुराम के क्रोध करने पर राम-लक्ष्मण की प्रतिक्रियाएं हम भिन्न रूप में पाते हैं। जहाँ एक ओर राम अपनी प्रतिक्रिया में संयम का परिचय देते हैं| वहीं दूसरी ओर लक्ष्मण द्वारा परशुरामको को कटु वचन कहकर वह अपने उग्र स्वभाव का ही परिचय देते हैं। शिवधनुष टूटने पर परशुराम द्वारा इस बारे में पूछने पर जहां राम शांत रहते हैं वहीं लक्ष्मण बार-बार परशुराम को अपने कटु वचनों से और अधिक क्रोधित ही पाते हैं। स्पष्ट तौर पर कहा जाए तो लक्ष्मण काम बिगाड़ने वाली बात बोलते हैं। ऐसा स्वभाव उनके कम उम्र के होने के कारण पाते हैं। वह परशुराम पर अपना व्यंग्य वाण भी चलाते हैं और बार-बार वे परशुराम के ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं। वहीं राम उन दोनों के बीच बात बिगङती देख अपने शीतल वचनों से परशुराम की क्रोधाग्नि शांत करने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार श्रीराम की प्रतिक्रिया में हम मर्यादा पुरुषोत्तम की उनकी छवि की झलक पाते हैं।


4